स्थानीय अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित अंकुर क्रिकेट लीग अंडर-16, आयु वर्ग के खेले जा रहे दो दिवसीय मेच के दूसरे दिन आइबीएस अकादमी उज्जेन अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 72 ओवर में 242 रन बना कर आलआउट हो गई। आयुष अग्रवाल ने 105, सोमेंद्र सिंह 24, विराट माहेश्वरी ने 14 रनो का योगदान अपनी टीम को दिया। अंकुर अकादमी की और से रुद्र तोमर 4, रबजीत मल्ली 3, आयुष पाल 2, वंश वर्मा ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह पहली पारी में 55 रनो की बढ़त के आधार पर अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल ने आइबीएस अकादमी उज्जेन को हराया।
मेच में 142 रनो की पारी खेलने वाले सोहम दिवेदी को मेन आफ द मेच का पुरस्कार दिया गया।
उज्जेन टीम के साथ आये एमपीसीए के लाइफ़ मेम्बर एवं मेच एब्ज़ोर्वर सलीम खान एवं बीसीसीआइ के लेवल ए कोच ज्योति प्रकाश त्यागी ने दोनो टीमो के खिलाड़ियों से अनुभव साझा किये।
आईपीएल फेन पार्क अंकुर ग्राउंड पर लगाया जा रहा हे, अतः लीग को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया हे।
Average Rating