32 X 18 फीट की बड़ी स्क्रीन पर BCCI के फैन पार्क आईपीएल का सीधा प्रसारण
स्पोर्ट्स एज भोपाल
बीसीसीआई ने अंकुर ग्राउंड पर आईपीएल फैन पार्क तैयार कर लिया है, जहां 13 और 14 अप्रैल को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले दिखाएंगे जाएंगे। यहां आप 32 X 18 फीट की बड़ी स्कीन पर शनिवार को एक मैच और रविवार को दो मैचों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। बीसीसीआई ऑफिशियल इरफान ददन ने बताया कि शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। रविवार दोपहर कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। आईपीएल फेन पार्क में दर्शकों की एंट्री फ्री रहेगी साथ ही सीनियर सिटीजन और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए वीआईपी जोन भी बनाया गया है।
रविवार शाम को मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दिन में होने वाले मैच के लिए स्टैंड्स दोपहर 2 बजे से खुल जाएंगे, वहीं शाम के मैच का आनंद लेने के लिए आपको शाम 6 बजे तक पहुंचना होगा। फैन पार्क में ऑडियंस की एंट्री फ्री रहेगी। ऑडियंस को हाथ में पहनने के लिए बैंड दिया जाएगा। साथ ही क्विज भी होगा, जिसमें लकी विनर्स को गिफ्ट दिए जाएंगे। आईपीएल के इस सीजन में 50 शहरों में इसी तरह की स्क्रीनिंग की जा रही है और फेन पार्क बनाए गए है। इनमें भोपाल भी शामिल है। फैन पार्क में ग्लैमर और मनोरंजन की कोई कमी नहीं रहेगी। लोग यहां लाइव एक्शन के साथ संगीत, गेम्स और आईपीएल के आधिकारिक प्रायोजकों द्वारा कुछ मजेदार इवेंट भी का मजा भी ले सकेंगे।
फैन पार्क में ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र
दर्शकों को दिन वाले मैच में दोपहर 2 बजे तक और शाम वाले में 6 बजे तक पहुंचना होगा ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सेल्फी के लिए प्लेयर्स के कटआउट के साथ 360 डिग्री फोटोशूट प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया इंफ्लुएंसस के लिए रील मेकिंग, कॉम्पिटिशन एंट्री पर फेस पेंटिंग, फ़ूड स्टॉल्स, बच्चों के लिए जंपिंग ट्रैपोलिन साथ ही स्टेडियम की तर्ज पर बनाए स्टैंड्स भी बनाए गए है जिससे आप स्टेडियम का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा फैंस को मुंबई इंडिया की टीशर्ट भी दी जाएगी। फाइनल मैच के दिन सीनियर सिटीजंस, प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों की सिटिंग के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया गया है। पार्क में वीआईपी जोन भी बनाया गया है। ग्राउंड पर एक साथ 5 हजार लोग मैच देखने की व्यवस्था की गई है साथ ही सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम भी किया गया है।

Average Rating