दिल्ली के दिल्ली अंकुर जुल्का ने बीसीसीआई लेबल 2 अम्पायरिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है ।इसीके साथ वह अब बीसीसीआई द्वारा आयोजित हर तरह के मैचों में अम्पायरिंग के लिए अधिकृत हो गए है। पिछले साल विकास दलाल ने भी ये परीक्षा नम्बर 1 पर रहते हुए पास की थी। बीसीसीआई [ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ] द्वारा अम्पायर चुनने के लिए देशभर के योग्य खिलाड़ियों के मध्य 10 से 13 जून तक अहमदाबाद के नरेंदर मोदी क्रिकेट स्टेडियम में परीक्षा कराई गई। इसमें देशभर से 140 ऐसे खिलाड़ियों ने भाग लिया जिन्होंने कम से कम 10 बोर्ड ट्रॉफियो में अपने स्टेट की लिए खेल की चमक बिखेरी हो। इसमें से 37 खिलाड़ियों ने अंपायरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की। अंकुर जुल्का इस समय दिल्ली ऑडिट में कार्यरत है। बी सी सी आई अंपायरिंग पास कर के उन्होंने दिल्ली क्रिकेट का नाम किया है । इन से पहले विकास दलाल ने दिल्ली क्रिकेट का नाम टॉप रहकर ऊँचा किया था। हम यह ही दुआ करते है वो आगे भी दिल्ली क्रिकेट का नाम अम्परिंग में ऊँचा करे ।

Average Rating