भोपाल, सेंट पॉल स्कूल पर खेली गई अंडर 15 सेंट चावरा ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने आराफ कुरैशी के शानदार 115 की बदौलत रेस्ट ऑफ भोपाल को 83 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की।
सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आराफ कुरैशी के शानदार 115, और कार्तिक के 39 रनों के सहारे 240 रनों का लक्ष्य रखा, अनुग्रह ने 2 तथा हुजैफा और शफी ने 2/2 विकेट प्राप्त किए।
जवाबी पारी खेलते हुए रेस्ट ऑफ भोपाल की टीम अनुग्रह सिंह के 52, श्रेयांश 31,रनों के सहारे 157 रन बना पाई, विवेक ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस तरह सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने यह फाइनल मुकाबला 83 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया।आज का मैन ऑफ द मैच आराफ कुरैशी रहे।
पुरस्कार वितरण मैनेजर फॉदर सेबेस्टियन, प्रिंसिपल फॉदर जेसन, वाइस प्रिंसिपल फॉदर थॉमस , टूर्नामेंट आयोजक आर, के,यादव, तथा सेंट पॉल के कोच फैजल द्वारा किया गया, इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी की इस खिताबी जीत पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी की ऑनर हिबा शकील मोहम्मद और सैयद अबान शकील, सैयद अयान शकील ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ
1, मैन ऑफ द मैच – आराफ कुरैशी
2, बेस्ट बॉलर – मन नामदेव
3, बेस्ट बैटर – आरव मसीह
4, बेस्ट फील्डर – आयुष सोनी
5, मैन ऑफ द सीरीज – आरव मसीह

Average Rating