भोपाल विरुद्ध सागर : रोमांचक मैच में भोपाल संभाग ने उज्जैन संभाग को 9 रन से हराया
सुदिति, श्रेया और वंशिका का शानदार प्रदर्शन
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मंदसौर में आयोजित अंडर 18 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी में उज्जैन और भोपाल के मध्य खेले गए मैच में टॉस जीत कर भोपाल ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल ने सुदिति के 54 रन, वंशिका प्रजापति के 36 रन, श्रेया दीक्षित के 32 रनों की पारी की बदौलत 39.3 ओवर में 176 रन बनाएं। उज्जैन से अनिक्षा चौधरी ने 3 जबकि मुस्कान योगी ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी उज्जैन की टीम 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और यह मैच 9 रन से हार गई। उज्जैन की तरफ से ईशाना स्वामी ने 73 रन बनाएं जबकि भोपाल से मान्या भाटी ने 2 विकेट लिए ।सुदिति और ईशाना स्वामी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
रीवा संभाग विरुद्ध नर्मदापुरम संभाग : नर्मदापुरम ने रीवा को 47 रन से हराया
अंडर 18 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में इंदौर मे खेले जा रहे ग्रुप ए में रीवा और नर्मदापुरम के मैच में नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 2 विकेट खोकर 161 रन बनाएं। सिद्धि दुबे ने 79 रन जबकि माही ठाकुर ने 50 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी रीवा की टीम महक सिंह और दीप्ति के 25 25 रनों की बदौलत 34 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच 47 रन से हार गई। माही ठाकुर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
जबलपुर संभाग विरुद्ध ग्वालियर संभाग: ग्वालियर ने जबलपुर को 3 विकेट से हराया
इंदौर में खेले जा रहे ग्रुप ए में रीवा और ग्वालियर के मध्य खेले जा रहे मैच में जबलपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 39.1 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । पूर्वी राजपूत 48 रन जबकि भूमि पटेल ने 24 रन बनाए। ग्वालियर की तरफ से वैष्णवी शर्मा ने चार, यशस्विनी बोहरे ने तीन और हनी यादव ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी ग्वालियर की टीम 37.5 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन बना लिए और यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। ग्वालियर की तरफ से वैभवी खेमरिया ने सर्वाधिक 71 रन बनाएं। छवि झा और अपर्णा ने दो दो विकेट लिए। इस तरह ग्वालियर ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। वैभवी खेमरिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चम्बल संभाग विरुद्ध इंदौर संभाग : इंदौर संभाग ने चम्बल संभाग को 7 विकेट से हराया इंदौर में खेले जा रहे ग्रुप सी में चंबल और इंदौर के बीच मैच खेला गया जिसमें चंबल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चम्बल की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन ही बना सकी । हर्षिता सिंह ने 50 जबकि जान्हवी राजपूत ने 23 रन बनाए। जिया जेठवा ने तीन विकेट लिए। 113 रन के लक्ष्य को इंदौर ने 27 ओवर में 3 विकेट खोकर 115 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। आयुषी शुक्ला ने 45, वैष्णवी व्यास ने 30 रन जी पारी खेली। सिमरन वर्मा ने 2 विकेट लिए। इंदौर ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। धनी बुचाड़े और जिया जेठवा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सेमीफाइनल मैच : 1. भोपाल विरुद्ध ग्वालियर
2. इंदौर विरुद्ध जबलपुर
Average Rating