भोपाल विरुद्ध सागर : भोपाल की सागर पर 186 रन से विशाल जीत वंशिका प्रजापति (94 रन), वैष्णवी गुप्ता (52 रन) का शानदार प्रदर्शन
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मंदसौर में आयोजित अंडर 18 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी में सागर और भोपाल के मध्य खेले गए मैच में आज सागर ने टॉस जीत कर भोपाल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल ने वंशिका प्रजापति के 94 रन, वैष्णवी गुप्ता के 52 रन, श्रेया दीक्षित के 23 रन और सुदीति वशिष्ठ के नाबाद 11 रनों की पारी की बदौलत भोपाल ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 226 रन बनाएं। सागर से रिया यादव ने 2 जबकि रियांशु लोधिया और खुशी पटेल ने 1 -1 विकेट लिया । पारी खेलने उतरी सागर की टीम 20.2 ओवर में 40 रनों पर ढेर हो गई।
मान्या भाटी, वैष्णवी गुप्ता और शानवी मंडलोई ने 2-2 जबकि श्रेया दीक्षित और निशिता विश्वकर्मा ने 1-1 विकेट लिया। भोपाल ने सागर को 186 रनों के विशाल अंतर से हराया। कल भोपाल का उज्जैन से सेमीफाइनल के लिए निर्णायक मैच खेला जायेगा। प्लेयर ऑफ द मैच वंशिका प्रजापति को दिया गया।
जबलपुर संभाग विरुद्ध नर्मदापुरम संभाग: जबलपुर ने नर्मदापुरम कों 6 विकेट से हराया
अंडर 18 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में इंदौर मे खेले जा रहे ग्रुप ए में जबलपुर और नर्मदापुरम के मैच में नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट होकर 158 रन बनाएं। माही ठाकुर ने 50 रन, पूर्वी वाग्दरे ने 25 रन बनाए। जबलपुर की तरफ से अन्वी महाजन ने 4 विकेट लिए जबकि प्रांजलि दुबे ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी जबलपुर की टीम ने ऋषिका के नाबाद 72 रन जबकि 31 रन की बदौलत चार विकेट खोकर 159 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। ऋषिका जैन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
रीवा संभाग विरुद्ध ग्वालियर संभाग: रीवा ने ग्वालियर को 28 रन से हराया इंदौर में खेले जा रहे ग्रुप ए में रीवा और ग्वालियर के मध्य खेले जा रहे मैच में रीवा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन बनाए। महक सिंह 41 रन जबकि दीप्ति सिंह ने 35 रन बनाए। ग्वालियर की तरफ से यशी बोहरे ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी ग्वालियर की टीम 37.2 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ग्वालियर की तरफ से वैष्णवी शर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाएं। दीप्ति सिंह ने दो विकेट लिए। इस तरह रीवा ने यह मैच 28 रन से जीत लिया। दीप्ति सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चम्बल संभाग विरुद्ध शहडोल संभाग: चम्बल ने शहडोल को 10 विकेट से हराया
इंदौर में खेले जा रहे ग्रुप सी में चंबल और शहडोल के बीच मैच खेला गया जिसमें चंबल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शहडोल की टीम 19.4 ओवर में 31 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिमरन वर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि सप्रीत कौर और जानवी राजपूत ने दो दो विकेट लिए। 31 रन के लक्ष्य को चंबल ने 5.2 ओवर में 32 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। चंबल ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। सिमरन वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Average Rating