अंडर-19 गर्ल्स बोर्ड प्रैक्टिस मैच का आयोजन चंबल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में किया जा रहा है। आज पहला मैच आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य एमपीसीए करुआ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमे बंगाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आंध्र की टीम ने पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए जिसमें युहासिनी ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। बंगाल की तरफ से प्रियौसी ने 33 रन देकर तीन विकेट झटके। 175 रनों का पीछा करते हुए बंगाल की टीम ने यह मुकाबला 31.4 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत लिया। बंगाल की तरफ से शुरुआत में तीन विकेट खोने के बाद कप्तान मोनडल ने शानदार 84 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजय तक पहुंचाया, जबकि आंध्र की तरफ से अक्षिता ने दो विकेट झटके। कल 16 सितंबर को दूसरा मैच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य एमपीसीए करुआ ग्राउंड पर होगा l
आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा अंडर-19 गर्ल्स बोर्ड प्रैक्टिस मैच एमपीसीए को दिए गए जिसकी जिम्मेदारी एमपीसीए ने चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन को दी है। इन प्रेक्टिस मैच में 4 राज्यों की टीम खेल रही है वह इस प्रकार है: एमपीसीए, बंगाल, आंध्रा और मुंबई

Average Rating