भोपाल संभाग का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी इस सत्र में चौथा ख़िताब किया अपने नाम
मध्य प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-22 बॉयज (लिमिटेड ओवर्स ) इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल वनडे मुकाबला इंदौर शहर के होलकर स्टेडियम में इंदौर संभाग और भोपाल संभाग के बीच खेला गया। इंदौर संभाग के कप्तान चंचल राठौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर संभाग की पूरी टीम 41.4 ओवरों में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंदौर संभाग से बल्लेबाजी में अभिषेक मावी 47 रन, माधव तिवारी 29 रन, अंश बगदिया 20 रन एवं गौतम जोशी ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
भोपाल संभाग से गेंदबाजी करते हुए पृथ्वी राज तोमर ने बेहतरीन गेंदबाजी से 4 विकेट, शिवांश चतुर्वेदी और राघवेंद्र डागर ने 2-2 विकेट जबकि प्रियांशु शुक्ला और सार्थक सोनी ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। जवाब में भोपाल संभाग ने बल्लेबाजी करते हुए 30.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर 8 विकेट से यह फाइनल मुकाबला जीत लिया।
भोपाल संभाग से बल्लेबाजी में तनिष्क यादव ने 10 चौके और 2 छक्को की मदद से शानदार 84 रनो क़ी शानदार नाबाद पारी खेली वही अरहम अक़ील ने 4 चौकों की मदद से 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और भोपाल संभाग की फाइनल जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंदौर संभाग की ओर से गेंदबाजी में सारांश सुराना और आर्यन चंदेल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
भोपाल संभाग ने इंदौर डिवीजन को अंडर – 22 बॉयज लिमिटेड ओवर्स ट्रॉफी इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 84 रन नाबाद रहकर शानदार पारी खेलने वाले (भोपाल संभाग ) के तनिष्क यादव को एम.पी.सी.ए. पदाधिकारी द्वारा दिया गया। भोपाल डिवीजन की इस शानदार फाइनल जीत पर बी.डी.सी.ए. के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह, सचिव श्री रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर, सह सचिव श्री शांति कुमार जैन, श्री अविनाश पाठक, समस्त पदाधिकारियो एवं सीनियर क्रिकेटर्स ऑफ़ भोपाल के सभी सदस्यो ने पूरी टीम, कोच और मैनेजर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Average Rating