ख़िताबी मुकाबला इंदौर से 8 मई को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर -22 बॉयज ट्रॉफी इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट (लिमिटेड ओवर्स )इंदौर के डेली कॉलेज मैदान पर भोपाल डिवीजन और रीवा डिवीजन के बीच वनडे मैच खेला गया, भोपाल डिवीजन के कप्तान प्रियांशु शुक्ला ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
रीवा डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवरो में 247 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, रीवा से शिवांग कुमार ने 12 चौके और 2 छक्को क़ी मदद से 106 रनों की शतकीय पारी खेली,आर्यन तिवारी ने 62 रनों के अर्द्ध शतकीय पारी खेली, रुद्रांश सिंह 37 रन एवं अंशुमन द्विवेदी ने 12 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए पृथ्वीराज तोमर 3 विकेट,प्रियांशु शुक्ला,सार्थक सोनी,शिवांश चतुर्वेदी, प्रारब्ध मिश्रा ने 1-1 विकेट और 3 बल्लेबाज रन आउट हुए। जवाब में भोपाल डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर मैच जीत लिया, भोपाल डिवीजन से बल्लेबाजी में अनिकेत वर्मा ने 7 चौके और 5 छक्को की मदद से 78 रनों की शानदार अर्द्ध शतकीय पारी खेली, प्रारब्ध मिश्रा 48 रनों पर नाबाद रहे,और अरहम अकील ने 38 रन एवं तनिष्क यादव ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
रीवा डिवीजन से गेंदबाजी में ऋषभ जायसवाल 4 विकेट, अनंत दुबे ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह भोपाल डिवीजन ने रीवा डिवीजन को 5 विकेट से हराया जहाँ कल उसका ख़िताबी मुकाबला इंदौर से होगा। इसी प्रतियोगिता मे इंदौर ने नर्मदापुरम को हरा फ़ाइनल मे प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से अनिकेत वर्मा (भोपाल डिवीजन)और शिवांग कुमार (रीवा डिवीजन) रहे।
Average Rating