मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर – 22 बॉयज ट्रॉफी इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट लिमिटेड ओवर्स इंदौर के डेली कॉलेज 2 मैदान पर उज्जैन डिवीजन और भोपाल डिवीजन के बीच वनडे मैच खेला गया,उज्जैन डिवीजन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उज्जैन डिवीजन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उज्जैन से आर्यन वर्मा 33 रन, दीपेंद्र ठाकुर 29 रन, अनिमेष राय 12 रन एवं पूजन जैन ने 11 रनों का योगदान दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए शिवांश चतुर्वेदी ने 3 विकेट, सार्थक सोनी, प्रियांशु शुक्ला, पृथ्वीराज तोमर ने 2-2 विकेट एवं तनिष्क यादव ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। जवाब में भोपाल डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13.3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया, भोपाल डिवीजन से पृथ्वीराज तोमर ने 5 चौके और 5 छक्को की सहायता से 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली,उनके ही साथी बल्लेबाज तनिष्क यादव ने 6 चौके और 3 छक्को की सहायता से 56 रनों की अर्धशतकीय नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को योगदान दिया । इस तरह भोपाल डिवीजन ने उज्जैन डिवीजन को 10 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच भोपाल डिवीजन के पृथ्वीराज सिंह तोमर रहे।

Average Rating