अरुण जेटली स्टेडियम का नया भव्य स्वरूप दिल्ली ही नही वरन समूचे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं डीडीसीए की शानदार डिप्लोमेसी के चलते यहाँ अनेक देशो के राजनयिक और बड़े बड़े उद्योगपति भी मैच देखने आते है जिसका पूरा पूरा श्रेय डीडीसीए अध्यक्ष श्री रोहन जेटली को जाता है जो विभिन्न उच्चायोगों से अपने व्यक्तिगत संबंधों को खेल प्रोत्साहन में एक नया आयाम दे रहे है । शानदार डिप्लोमेसी के चलते कल न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री श्री विंस्टन पीटर्स ने भी मैच का आनंद लिया। वह मुंबई इंडियन बनाम आरसीबी के मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे उनके साथ न्यूजीलेंड के भारत मे उच्चायुक्त श्री डेविड पाइन, उप उच्चायुक्त ब्रेंट रैपसन और अन्य राजनयिक भी उपस्थित थे। सभी स्टेडियम की सुन्दरता भव्यता को देखकर और दर्शकों से खचाखच भरे पेवेलियन और स्टैंडस को देखकर काफी अभिभूत थे। उन्होंने यहाँ भारतीय भोजन के स्वादिष्ट व्यंजन का भी आनंद लिया। उन्होंने डीडीसीए के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और
श्री रोहन जेटली अध्यक्ष डीडीसीए को
आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद दिया। आज स्टेडियम मे मुंबई इंडियंस की ऑनर श्रीमती नीता अंबानी भी उपस्थित थी। उन्होंने भी डीडीसीए अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों और उनके प्रयासों की भी सराहना की।
इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए श्री रोहन जेटली और उनकी पूरी टीम को सभी ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। आपको बता दे की इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री भी इस स्टेडियम का दौरा कर चुके है जबकि विश्वकप के दौरान नीदरलैंड. इंग्लैंड , पूर्व अफ़्रीका, गुयाना, एवं त्रिनिदाद व टोबैको के उच्चायुक्त और वहां के क्रिकेट बोर्ड के सदस्यो ने भी इस स्टेडियम की तारीफ़ जी थी।नींदरलेंड की टीम ने भी यहां की सुविधाओं को देखते हुए यहीं अभ्यास किया था। इस पूरी डिप्लोमेसी का श्रेय सूत्रधार डीडीसीए के डायरेक्टर और दिल्ली हाईकोर्ट के एग्जीक्यूटिव मेंबर सीनियर एडवोकेट श्री श्याम शर्मा को भी जाता है जो कई उच्चायोग के क़ानूनी सलाहकार है । उच्चराजनैयिक सम्बन्धो से चलते आज अरुण जेटली स्टेडियम की भारत ही नही वरन समुचित विश्व क्रिकेट जगत मे चर्चा है। सभी टीम यहाँ कम से कम एक मैच खेलना चाहती है।

Average Rating