अलहम्द सीनियर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी ने आर सी सी क्रिकेट अकादमी को 86 रन से हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया। आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में आर सी सी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। आर सी सी की और से बॉलिंग करते हुए ह्रदेश द्विवेदी ने 3 विकेट, आयुष सेन ने 2 विकेट लिए। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी की और से शुभम ने 49 ने रन, आरव ने 34 रन, अविरल ने 27 रन और संकल्प ने 28 रन बनाए जबकि अनिमेष सिंह 26 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करने आरसीसी की टीम अनिमेष सिंह और मोहित के घातक गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सकी और पूरी टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई। अनिमेष सिंह ने तीन विकेट और मोहित ने दो विकेट लिए। अनिमेष सिंह को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आरसीसी की ओर से जामरान जावेद ने सर्वाधिक 49 रन बनाएं।

Average Rating