अल-हम्द सीनियर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दिन शुक्रवार को खेले गए मैच में आरसीसी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फेसला किया जोकि गलत साबित हुआ। आरसीसी टीम 28.3 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।आरसीसी की और से बल्लेबाजी करते हुए शिवम चोबे ने 34, राशिद अंसारी ने 26, वैभव ने 27 रन बनाये।
आरडीसीए रायसेन की और से गेंदबाज़ी करते हुए प्रखर सिंह कुमार ने 7.3 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि रवीन्द्र परिहार ने 8 ओवर में 39 रन दे कर 3 विकेट लिए।
149 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडीसीए रायसेन की टीम ने यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर मे प्राप्त कर लिया। उसकी ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवीन्द्र परिहार ने 36 गेंदों में 37 रन, अंकित लोधी ने 32 रन और प्रखर सिंह ने 28 रन का योगदान दिया।
आरसीसी क्रिकेट अकादमी से गेंदबाज़ी करते हुए सौरभ. सुजल और विनीत ने एक-एक विकेट लिया।
आरडीसीए रायसेन के रवीन्द्र परिहार ऑल राउंडर प्रदर्शन की मदद से मैन ऑफ द मैच रहे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन आजीवन सदस्य एमपीसीए अरुणेश्वर सिंहदेव बाबा ने किया। इस अफसर पर उनके साथ सूरज बागजई, आरसीसी के कोच जमरान जावेद ओर टूर्नामेंट कमिटी के सचिव मोहम्मद आमिर खान ने उपस्थित रहे।
Average Rating