शशांक सिंह बिलासपुर बुल्स की कप्तानी जबकि आशुतोष सरगुजा टाइगर्स का कप्तानी करेंगे : टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 16 जून तक किया जाएगा
स्पोर्ट्स एज रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ एमपीसीए की आईपीएल तर्ज़ पर टी-20 प्रीमियर लीग छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियम लीग कराने जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर 7 जून से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियम लीग का आगाज होगा। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 18 मैच खेले जाएंगे। वहीं अब टीमों का ऐलान भी कर दिया गया है। प्रदेश के 6 बड़े शहरों के नाम से टीमों को बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर टी-20 लीग (सीसीपीएल) का रविवार को आधिकारिक घोषणा कर दी। टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर पूर्व इंटरनेशनल भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को बनाया गया है। सुरेश रैना ने टूर्नामेंट ट्राफी का अनावरन किया। 19 मई को खिलाड़ियों की टी शर्ट और लोगो को भी लॉन्च किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 16 जून तक किया जाएगा। सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई की अनुमति से आयोजन किया जा रहा है। रायपुर की कप्तानी छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान अमनदीप खरे को सौंपी गई है जबकि बिलासपुर की कमान शशांक सिंह , राजनांदगांव की कप्तानी अजय मंडल को नियुक्त किया किया गया है। बस्तर की जिम्मेदारी शशांक चंद्राकर, रायगढ़ की शुभम अग्रवाल, सरगुजा टाइगर्स की आशुतोष को दी गई है। सभी टीम में खिलाड़ी भी घोषित कर दिए गए है। 6 टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। राउंड रॉबिन के आधार पर 6 टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। छत्तीसगढ़ टी-20 प्रीमियर लीग के लिए पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने रविवार को रायपुर पहुचंकर राजधानी में डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की। उन्होंने कहा इस लीग के आयोजन से रायपुर में प्रोफेशनल क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा।
Average Rating