January 19, 2025 12:36 AM

Search
Close this search box.

आईपीएल की तर्ज पर मप्र में एमपीएल का आयोजन

0 0
Read Time:5 Minute, 33 Second

5 टीमें होंगी शामिल, कई बड़े खिलाड़ी लेंगे हिस्सा :ग्वालियर शहर में आईपीएल की तर्ज पर मध्यप्रदेश लीग (एमपीएल ) का आयोजन 

स्पोर्ट्स एज भोपाल
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट (बीसीसीआई ) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) की तर्ज पर मध्य प्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। इस लीग का नाम ‘मध्यप्रदेश लीग’ यानी एमपीएल होगा। इसकी शुरुआत जून से होगी। इस क्रिकेट लीग में मध्य प्रदेश की 5 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनका नाम भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीताज, जबलपुर लायंस, मालवा पैंथर्स और रीवा जगुआर होगा। इस क्रिकेट लीग का मकसद मध्य प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाना है।

मध्य प्रदेश लीग ग्वालियर में खेली जाएगी। इस लीग की जानकारी जीडीसीए की उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने दी। इस लीग का आयोजन जून माह में ग्वालियर में नवनिर्मित शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में दूधिया रौशनी में होगा। बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में अगले साल टीमों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। जीडीसीए और एमपीसीए के तहत खेली जाने वाली मध्य प्रदेश लीग 20-20 के फॉर्मेट में खेली जाएगी।
खिलाड़ियों को मिलेगा फिक्स्ड अमाउंट
इस टूर्नामेंट के माध्यम से प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ना सिर्फ खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मंच भी मिलेगा। हर टीम में एक आइकन खिलाड़ी होगा। खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है। इनमें खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होगी, बल्कि उन्हें फिक्स्ड अमाउंट दिया जाएगा। सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा और दर्शकों के लिए ये मैच निशुल्क होंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेटर होंगे शामिल
महाआर्यमन का कहना है कि भविष्य में टीमों की संख्या में बढ़ोत्तरी किए जाने के साथ वेन्यू भी बढ़ाए जा सकते हैं। फिलहाल इन 5 टीमों को प्रदेश के 5 उद्योगपतियों खरीदा है। इसके अलावा जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने बताया कि लीग में सिर्फ मप्र के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। इन टीमों में मध्यप्रदेश के वे खिलाड़ी भी रहेंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एमपीएल में नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

10 दिन चलेगा एमपीएल

आईपीएल में खेल रहे मध्य प्रदेश के क्रिकेटर आवेश खान, रजत पाटीदार, शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर चेहरे इस लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लीग के कुल मैच 10 दिनों तक चलेंगे। पूरी लीग में फाइनल को मिलाकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे। एमपी लीग के सीईओ रवि पाटनकर ने बताया कि एमपीएल की गवर्निंग काउंसिल खिलाड़ियों का ड्राफ्ट तैयार कर टीम के लिए खिलाड़ियों को चुनेंगे. एक टीम में 20-22 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। वाइल्ड लाइफ को जोड़ा टूर्नामेंट से मप्र में वन्य प्राणियों के नाम पर टीम के नाम ग्वालियर चीताज, भोपाल लेपर्ड्स, रीवा जगुआर्स, जबलपुर लायंस और मालवा पैंथर्स रखे गए है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के सुपुत्र और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट महा आर्यमन सिंधिया और टीम के फ्रेंचाइजी ऑनर्स ने इस अवसर पर अपनी अपनी टीम का नाम लॉन्च किया।
टीम व फ्रेंचाइजी ऑनर्स इस तरह से है :
* ग्वालियर चीताज – माधव सिंघानिया, जेके सीमेंट
भोपाल लेपर्ड्स– अभिषेक मोहन गुप्त, जेएलयू
* रीवा जगुआर्स– आलोक बिड़ला, स्वरा बेबी प्रोड्वट्स
* जबलपुर लायंस– कार्तिकेय राव, अपोलो स्टील्स
* मालवा पेंथर्स– पवन सिंघानिया, मायरा स्टील्स

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *