अर्पित गुप्ता (आईसीसी कोच) स्पोर्ट्स एज के लिए विशेष
जिस तरह टीवी पर कोई भी चीज देखना मनोरंजन कुछ सीखने का साधन होता है इस तरह आईपीएल मैच को देखकर भी क्रिकेटर्स इंटरनेशनल क्रिकेट की बारीकिया सीख सकते हैं|
आमतौर पर लोग टीवी पर मैच को मनोरंजन के लिए देखते हैं जो की लाजमी सी बात है और भारतवर्ष में दर्शकों के लिए टीवी पर आईपीएल के पूरे सीजन के दौरान शायद ही कोई दूसरा मनोरंजन का साधन होता है| युवा क्रिकेटर आईपीएल माचिस को मनोरंजन के अलावा कुछ सीखने के लिए भी देखते हैं जैसे कि उनके मनपसंद बल्लेबाज या गेंदबाज की तकनीक या मनपसंद कप्तान की कप्तानी परंतु कई बार वह चीज अंधे की कर दी जाती है जिससे वह इंटरनेशनल मैचेस के परिणामों को बदलने वाली रणनीतियों को अनदेखा कर देते हैं|
तो बात करते हैं कुछ ऐसे सुझावों पर जो की युवा क्रिकेटर्स के दृष्टिकोण को सिखाने में मदद कर सकते हैं-
(1) टॉस के दौरान ध्यान से सुने कप्तान के शब्दों को
जब भी मैच का टॉस होता है तो कप्तान हमेशा अपनी रणनीतियों के बारे में चर्चा करते हैं कि वह उसे मैच के दौरान कौन सी रणनीति के साथ उतरेंगे और साथ ही वह टीम में खेलने वाले |
खिलाड़ियों के बारे में भी बताते हैं कि उसे पिच को देखते हुए उन्होंने किस प्लेइंग 11 को चुना है को चुना है|
(2) मैच के दौरान कप्तान के गणित को समझने की कोशिश कीजिए
मैच के दौरान टॉस जीतने वाले कप्तान की बताई हुई रणनीतियों पर गौर करें आप देखेंगे की टॉस के वक्त जो रणनीतियां उन्होंने बताई थी वह उन्हें रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरे हैं यह उनके विपक्षों पर निर्भर करेगा कि उनकी रणनीतियां कितनी कारगर साबित हो रही हैं|
(3) सेकंड इनिंग क्यों होती है विनिंग इनिंग
आमतौर पर पहली इनिंग में भारी पड़ने वाली टीम सेकंड इनिंग मैं भी अपना दबदबा कायम करने में कामयाब हो जाती है अपितु विपक्षी टीम सेकंड इनिंग को अपने दूसरे मौके की तरह बना ले जैसे की टीम के कप्तान सेकंड इनिंग के दौरान ही अपनी रणनीतियों में फेयर फेर बदल करते हैं|
(4) मैन ऑफ़ द मैच सेरेमनी में छुपा होता है पूरे मैच का सार
जब भी मैच खत्म हो तो मैन ऑफ़ द मैच या क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान कप्तानों के भूषण को जरूर सुने|
उनमें आप पाएंगे कि उनकी टीम मैच के दौरान किस जगह पर विपक्षियों पर हावी हुई या फिर उन्होंने किन क्षेत्रों में गलतियां की जाने वो अगले मैच में सुधरेंगे|

Average Rating