मेजबान एलएनसीटी विश्वविद्यालय ने जीते 5 रजत पदक एंव 4 कांस्य पदक
एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित ए.आई.यु. जोनल रोप स्कीपिंग (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पुरुष वर्ग मे बीयू भोपाल 9 अंकों के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान, आदिकवि नन्नया विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश 7 अंकों के साथ ओवरऑल द्वितीय स्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी 4 अंकों के साथ ओवरऑल तृतीय स्थान अर्जित किया।
महिला वर्ग में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने 10 अंको के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान, बीयू भोपाल 6 अंकों के साथ ओवरऑल द्वितीय स्थान एंव नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर ने 3 अंको के साथ ओवरऑल तृतीय स्थान अर्जित किया। इस ए.आई.यु. जोनल रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में 30 विश्वविद्यालयो के लगभग 300 से आधिक महिला & पुरुष खिलाड़ियों, ऑफिशल्स ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता के समापन अवसर एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार,शैलेश शुक्ला प्रेसिडेंट रोप स्किपिंग फेडरेशन, डा राजेश त्रिपाठी, आर के शर्मा टूर्नामेंट संयोजक, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालय से आए कोच मैनेजर एंव प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले रैफरियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे ने एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा लगातार दूसरी बार ए.आई.यु. रोप स्कीपिंग (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी स्टाफ एंव वॉलिंटियर्स को शुभकामनाएं दी। एलएनसीटी विश्वविद्यालय लगातार चौथी बार ऑल इंडिया खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जो कि पूर्ण रूप से निष्पक्ष रही कार्यक्रम का संचालन स्पर्धा सचिव तनवंत सिंह ने किया।
Average Rating