एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय ने भोपाल जेल में कैदीयों के लिए लगाया विशेष स्वास्थ्य शिविर

0 0
Read Time:4 Minute, 23 Second

भोपाल। न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर विवेक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में रविवार को केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श हेतु मेडिकल कैम्प सह विधिक सहायता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

केन्द्रीय जेल भोपाल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विशेष आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का शुभांरम किया। इस अवसर पर राजर्षि श्रीवास्तव विशेष जिला न्यायाधीश, आरती शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल, जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल से अन्य न्यायाधीशगण एवं राकेश कुमार भांगरे जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल भोपाल, सपन जैन प्राचार्य एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि अमिताभ मिश्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उदबोधन में व्यक्त किया गया है कि जेल में निरुद्ध बंदियो के स्वास्थ्य एवं अन्य विधिक समस्याओ के निराकरण के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल सदैव तत्पर है। जेल में आयोजित विशेष आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श के लिए मेडिकल कैम्प सह विधिक सहायता शिविर कार्यक्रम का आयोजन रविवार को एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल के चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

केन्द्रीय जेल भोपाल प्रदेश की प्रथम जेल बन गई है जहा जेल में परिरुद्ध बंदियो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा परामर्श हेतु मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। इस आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर में कुल पुरुष बंदी 290 महिला बंदी 25 कुल 315 बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ पंकज निगम, डॉ आशुतोष शुक्ला, डॉ रविकांत गुप्ता, डॉ पल्लवी घाडगे, डॉ निशीगंधा कुवडे ने अपनी अपनी विशेषज्ञता के अनुसार बंदीयो का स्वास्थ परीक्षण किया एवं शिविर को सफल बनाने में श्री रघुनाथ तिजारे, बैशाली ठोरे, अंजली बिजली, प्रतिमा, संदीप बैरागी, सुरज मोरे, राहुल रमनिया ने अथक परिश्रम किया।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह, उपजेल अधीक्षक सरोज मिश्रा, वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी रामदास उमाडे, सहायक जेल अधीक्षक दिनेश मुवेल, हरीश आर्य, एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *