मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एस. एम.खान ट्रॉफी (अंडर 18 बॉयज ) इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट लिमिटेड ओवर भोपाल के फेथ क्रिकेट मैदान पर उज्जैन डिवीजन और भोपाल डिवीजन के मध्य मैच खेला गया। उज्जैन डिवीजन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 34.2 ओवरों में 82 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। उज्जैन से बल्लेबाजी में आर्यन वर्मा 35 रन एवं आराध्य दुबे ने 19 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी में हिमांश मेवाड़ा 3 विकेट, नीरज ग्रोवर, उज्जवल पालीवाल एवं प्रथम सिंह सेंगर ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में भोपाल डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर यह मैच जीत लिया, भोपाल डिवीजन से बल्लेबाजी करते हुए अलिफ हसन ने 25 रन नाबाद,प्रतीक शुक्ला 17 रन पर नाबाद रहे, ओजस शुक्ला 16 रन,ओजस यादव 13 रन एवं अक्षत वाजपेयी ने 11 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।
उज्जैन डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए संस्कार ने 2 विकेट एवं आराध्य दुबे ने एक विकेट प्राप्त किया। इस तरह भोपाल डिवीजन ने उज्जैन डिवीजन को 7 विकेट से हराया।

Average Rating