एलएनसीटी विश्वविद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन
ऑल इंडिया भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के तत्वाधान में आयोजित ए.आई.यु. जोनल इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबाल महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप में एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक एवं तीन कांस्य पदक अर्जित किये।
पुरुष वर्ग टीम इवेंट मुकाबले में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के लक्ष्य प्रसाद, जटाशंकर, सिद्धांत, ध्रुव खन्ना, हर्ष चौहान, विनायक ने स्वर्ण पदक तथा टीम इवेंट महिला वर्ग में गुंजन मिश्रा, हिमांशी मांडवी, लता, स्वर्ण पदक, टीम टारगेट इवेंट में इशिका, प्रीति, अमृता, आराधना, रुक्मणी ने स्वर्ण पदक तथा महिला डबल्स मुकाबले में रेनू एवं कशिश ने कांस्य पदक अर्जित किया।
पुरुष डबल्स मुकाबले में कृष्णकांत पटेल नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कांस्य पदक अर्जित किया टीम के कोच तनवंत सिंह मेनेजर अंशुल मालवीय थी।
प्रतियोगिता में गत वर्ष भी विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया ड्रॉप रोबॉल में ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
सभी विजेता खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डा अशोक कुमार राय डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन,पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डॉ. बी.एस. पवार एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, तनवंत सिंह, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।
Average Rating