भोपाल संभाग विरुद्ध शहडोल संभाग : देव कनौजिया ने चार लिए
ए डबल्यु कनमड़ीकर ट्रॉफी अंडर 14 मै शहडोल मे भोपाल और शहडोल के बीच मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर भोपाल ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शहडोल की टीम 42 ओवर में 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऊपर की तरफ से देव कनौजिया ने चार, लक्ष्य सोनी ने तीन और वेद पाठक ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उत्तरी भोपाल की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 59 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बना लिए थे। कल मैच का दूसरा एवं अंतिम दिन है।
चम्बल संभाग विरुद्ध जबलपुर संभाग
ए डबल्यु कनमड़ीकर ट्रॉफी अंडर 14 में मुरैना में चंबल और जबलपुर का मुकाबला खेला गया जिसमें चंबल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चंबल ने 61.1 ओवर में 192 रन बनाए। कार्तिक पचौरी ने 43 रन, अक्षत ने 37, वैभव सिंह 23 रन की पारी खेली। जबलपुर की तरफ से उमंग शर्मा ने चार जबकि विहान अग्रवाल ने तीन विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक जबलपुर ने 28 ओवर में चार विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे। दिव्यांश पाराशर ने दो विकेट लिए। कल मैच का दूसरा एवं अंतिम दिन है।
सागर संभाग विरुद्ध नर्मदापुरम संभाग
ए डबल्यु कनमड़ीकर ट्रॉफी अंडर 14 मै ग्वालियर में सागर और नर्मदापुरम के बीच में खेला गया जिसमें नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्मदा पुरम की टीम ने 78.5 ओवर में 173 रन बनाएं। निष्कर्ष पाराशर ने 50 जबकि विराट राजपूत ने 54 रन बनाए। सागर के मयंक जैन ने सात विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी सागर की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 34 ओवर में दो विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे। कल मैच का दूसरा एवं अंतिम दिन है।
इंदौर संभाग विरुद्ध उज्जैन संभाग
ए डबल्यु कनमड़ीकर ट्रॉफी अंडर 14 में इंदौर और उज्जैन के मैच में इंदौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्जैन में 48 ओवर में 7 विकेट होकर 118 रन बना लिए जिसमें आकाश शर्मा ने 35 रन बनाए। इंदौर की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए रूद्र सोलंकी और सौरीश चेनानी ने तीन तीन विकेट लिए। कल मैच का दूसरा एवं अंतिम दिन है।
Average Rating