अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह ने दी सभी को बधाई, कहा यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए गौरान्वित करने वाला पल
भोपाल संभाग की शानदार उपलब्धि : जीता लगातार दूसरा ख़िताब
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए. डब्ल्यू. कन्माड़ीकर ट्रॉफी (अंडर 13 बॉयज ) इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीन दिवसीय फाइनल मुकाबला इंदौर के डेली कॉलेज क्रिकेट मैदान पर भोपाल डिवीजन और उज्जैन डिवीजन के बीच खेला गया। उज्जैन डिवीजन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भोपाल डिवीजन की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 114.3 ओवरों में 292 रन बनाकर आउट हो गई,। भोपाल से दीर्घ श्रीवास्तव ने शानदार 108 रनों की शतकीय पारी खेली जबकि ग्रंथ प्रजापति 57 रन, अर्णव भंडारी 34 रन, दिशांत पाटीदार ने 32 रन एवं पृथ्वीराज विश्वकर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया |
उज्जैन डिवीजन से गेंदबाजी में वेदित्य देवड़ा, आकाश शर्मा, अनुग्रह काले, पवित्र पाटिल ने दो- दो विकेट जबकि हार्दिक सिंहल ने एक विकेट लिया और एक रन आउट हुआ। जवाबी पारी खेलने उतरी उज्जैन डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 72 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे। श्रेयांश कनेरिया 88 रन पर नाबाद,पवित्र पाटिल ने 18 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। मैच के तीसरे व अंतिम दिन उज्जैन डिवीजन की टीम अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 130 रन से आगे खेलते हुए 104.2 ओवरों में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।उज्जैन से श्रेयांश कनेरिया 98 रन, आकर्ष शर्मा 25 रन एवं मुस्तफा खान ने 15 रनों का योगदान दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी में देव कनोजिया पांच विकेट, लक्ष्य सोनी दो विकेट, और आर्यवीर मेघवानी, केविन जोसेफ, दिशांत पाटीदार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। भोपाल डिवीजन ने 99 रनों की बढ़त प्राप्त की और यह ख़िताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच भोपाल डिवीजन के दीर्घ श्रीवास्तव रहे।
अंडर 13 बॉयज क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत पर बी.डी.सी.ए.अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह, सचिव श्री रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर, सह सचिव श्री शांति कुमार जैन, बीडीसीए मीडिया प्रभारी श्री दीपक देशमुख एवं सीनियर क्रिकेटर्स ऑफ़ भोपाल के समस्त सदस्यों ने भोपाल डिवीजन क्रिकेट टीम, सिलेक्टर्स श्री राजीव सक्सेना, श्री जीतेन्द्र प्रसाद और श्री अमिताभ वर्मा, कोच अभिषेक सिंह मैनेजर श्री अभिषेक सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Average Rating