January 18, 2025 11:55 PM

Search
Close this search box.

ऑलइंडिया राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट : अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब की शानदार जीत

0 0
Read Time:7 Minute, 48 Second

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी पर 66 रनों की जीत हासिल की । सेंट लारेंस एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 270 का स्कोर बनाया। भाव्य गोयल ने 113 व रूपांक मेहरा ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। गौरव मेहरा ने 50 रन देकर 3 विकेट लिए।
जीत के लिए 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लारेंस एकेडमी की पूरी टीम 33.2 ओवर में 204 रनों पर सिमट मैच 66 रनों से गंवा बैठी। विनायक खण्डेलवाल ने 48 व आर्यन शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली। जतिन शर्मा, भाव्य गोयल व स्पर्श गोयल ने 2-2 विकेट लिए। भाव्य गोयल को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब: 5/270 ओवर 40, भाव्य गोयल 113, रूपांक अग्रवाल नाबाद 53, गौरव मेहरा 3/50
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी: 10/204 ओवर 33.2, विनायक खण्डेलवाल 48, आर्यन शर्मा 39, जतिन शर्मा 2/16, भाव्य गोयल 2/19, स्पर्श गोयल 2/32

ऑलइंडिया राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: दिल्ली वंडर्स की शानदार जीत

स्पोर्ट्स एज गाजियाबाद दिल्ली वंडर्स क्लब ने बुधवार को खेले गए मैच मे 9th राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की। दिल्ली वंडर्स क्लब ने टाॅस जीतकर पहले अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अम्बिका एम्सटर्डम की पूरी टीम 34.4 ओवर मात्र 165 रनों पर सिमट गई। हेमंत अरोड़ा ने 38 व जतिन शर्मा ने 28 रनों की पारी खेली। रौनक सिंह ने 4 व विवेक धामी ने 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिल्ली वंडर्स क्लब ने मात्र 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। हर्षित सेठी ने 86 व गगन वत्स ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली। हर्षित व स्पर्श गोयल ने 1-1 विकेट लिया। रौनक सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब: 10/165 ओवर 34.4, हेमंत अरोड़ा 38, जतिन शर्मा 28, रौनक सिहं 4/31, विवेक धामी 2/48
दिल्ली वंडर्स क्रिकेट क्लब: 4/169 ओवर 17.2, हर्षित सेठी 86, गगन वत्स नाबाद 42, हर्षित 1/47, स्पर्श गोयल 1/33

प्रथम कल्पना चावला विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट :दिल्ली चैलेंजर्स कल्पना चावला विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

प्लेयर ऑफ़ द मैच तारा बिष्ट 3/20 प्रिया गौर 2/13 प्रिया गौर 35 दीपिका चंद 23 के शानदार खेल की बदोलत दिल्ली चैलेंजर टीम 102 /10 ने सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जा रहे पहले कल्पना चावला विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में सिटी क्रिकेट टीम 87/10 को 15 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सिटी क्रिकेट टीम की और से आयुषी सोनी 3/16 और 36 का खेल शानदार रहा। आज प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड श्री अशोक वासवानी जी और आशु गुप्ता जी ने तारा बिष्ट को दिया और फाइटर ऑफ़ मैच का अवार्ड आयुषी सोनी को दिया गया।

परिणाम एक नज़र मे उत्कर्ष नैन के खेल से सुपर स्टार क्लब की शानदार जीत
उत्कर्ष नैन 3/12, निर्भय डागर 2/9, वरुण वत्स 2/22, आकाश यादव 46 रन नॉटआउट के शानदार खेल की बदोलत सुपर स्टार क्रिकेट क्लब 70 रन बिना किसी नुकशान ने डीडीसीए लीग में राधे श्याम क्रिकेट क्लब 69/10 को 10 विकेट से हराया।

वंश वेदी के शतक से यॉर्क क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
वंश वेदी के शानदार शतक 119 रन, गौरव सभरवाल 84 रन, रजनीश दादर 3/20, अमन चौधरी 2/36 के शानदार खेल की बदोलत यॉर्क क्रिकेट क्लब 346 /6 ने डीडीसीए लीग में ऍमसीडी 205/10 को 141 रनो से हराया। ऍमसीडी टीम की और से हरिकिशन यादव ने शानदार शतक 129 रनो की आकर्षक पारी खेली।
सार्थक पाल के खेल से अजमल खान क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
सार्थक पाल 93 रन, दिनेश मोर 52 नितेश कुमार 3/32, अजय राणा 2/27, अमित 2/47 के शानदार खेल की बदोलत अजमल खान क्रिकेट क्लब 277/6 ने छतर सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए डीडीसीए लीग में दिल्ली वंडर 152/10 को 125 रनो से हराया। दिल्ली वंडर टीम की और से विमल दुबे ने 42 रनो की पारी खेली।

यशजीत ओर हरीश डागर डीडीसीए लीग में में चमके

यशजीत 5/33, राहुल चौधरी 2/56, नितिन सैनी 55 रन, मयंक सिधाना 53 रन, राहुल चौधरी 54 रन, राजिंदर बिष्ट 37 रन के शानदार खेल की बदोलत फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया 307 /7 ने सेण्टर सेक्रेटेरिएट ग्राउंड नम्बर 1 में खेल गए डीडीसीए लीग में किशन गंज जिमखाना 265 आलआउट को 42 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। किशन गंज जिमखाना टीम की और से हरीश डागर ने लगातार तीसरी सेंचुरी 100 रन लगाई और हितेन दलाल ने 59 रनो की पारी खेली और मयंक अरोरा 3/59 का खेल भी शानदार रहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *