एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड, भोपाल में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गतका (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 के तीसरे दिन खेले गए मुकाबलो में सिंगल सोटी टीम फ्री स्टाइल महिला वर्ग मे पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की सुमनदीप कौर, हरमंदीप कौर जसप्रीत कौर देवेंद्रर कौर ने स्वर्ण पदक, श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की दलजीत, राजबीर, राजवीर कौर, ट्रीपंचल प्रीत कौर ने रजत पदक एवं टीएनपीइएस तमिलनाडु की एस. प्रिया, पी. लावण्या, बी अन्नी ट्रेरेसा, एस. संध्या तथा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला की रमनदीप कौर, बलजिंदर कौर, हरजिंदर कौर, ने कांस्य पदक अर्जित किया।
फेरी सोटी टीम फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इंद्रजीत सिंह, यशप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, ने स्वर्ण पदक, गुरु काशी यूनिवर्सिटी भटिंडा के गुरजीत सिंह, नवजोत सिंह, पवनप्रीत सिंह ने रजत पदक, एंव के. एल. मोदी यूनिवर्सिटी के गोविंद, छोटा राम, मुकेश तथा सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के अभिषेक कुमार, आर्यन, मनीष कुमार ,अमित चौधरी ने कांस्य से पदक अर्जित किया किया आज मेडल सेरिमनी बिट्टू शर्मा डीएसपी,आलोक खरे ज्वाइन डायरेक्टर डी पी आई, सी जे जोइसन डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स इंचार्ज डीईओ ऑफिस,देव बल्हारा इंटरनेशनल प्लेयर कॉर्फ वॉल ने किया कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार जैन ने किया

Average Rating