प्रणव राजवंशी ओर युगल सैनी के सेंचुरी की बदोलत माउंट क्रिकेट क्लब ने ऑल इंडिया लाला रघुवीर सिंह हॉटवेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में शानदार जीत दर्ज की।
मेन ऑफ द मैच प्रणव राजवंशी के धुआधार शतक 143 रन 91 बाल 19/4 4/6 युगल सैनी 102 रन यश भारद्वाज 3/63 मयंक अरोरा 2/91 के शानदार खेल की बदोलत माउंट क्रिकेट क्लब 358/4 ने माडर्न स्कूल बाराखांबा रोड ग्राउंड में आज से शुरू हुए 47 वे ऑल इंडिया लाला रघुवीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में पिछले साल की विजेता रण स्टार क्रिकेट अकैडमी 354/8 को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।रण स्टार क्रिकेट अकैडमी टीम की ओर से दीपक पूनिया ने शानदार 84 रन अभिषेक गोस्वामी 62 रन का बनाए।आज टूर्नामेंट का उदघाटन श्री विजय चड्डा चेयरमैन मॉडर्न स्कूल, श्री अशोक प्रताप सिंह पेट्रान बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी मॉर्डन स्कूल, डॉक्टर श्री विजय दत्ता प्रिंसिपल मॉर्डन स्कूल ने किया। आज मेन ऑफ द मैच का अवार्ड प्रणव राजवंशी को रणधीर सिंह कोच ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर :
रण स्टार: 354/8, 40 ओवर दीपक पूनिया 84 रन, अभिशेक गोस्वामी 72 रन, यश भरद्वाज 3/33
मांउट क्रिकेट क्लब: 358/4, 37 ओवर प्रणव राजवंशी के धुआधार शतक 143 रन 91 बाल 19/4 4/6 युगल सैनी 102 रन

Average Rating