Read Time:1 Minute, 15 Second
कीमती मेन ऑफ द मैच कुनाल सिंह के नाबाद शतक 127 रन 84 बाल 13/4 6/6 सोहराब धारीवाल 89 नॉट आउट शिवम बंसल 49 सुनील 4/57 यश गर्ग 2/49 के शानदार खेल की बदौलत कार्पेडियम इंडिया 296/4 ने माडर्न स्कूल बाराखांबा रोड में खेले जा रहे 47 वे आल इंडिया लाला रघुवीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉलेज स्पोर्ट्स क्लब 290/10 को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कॉलेज स्पोर्ट्स क्लब टीम की ओर से एकांश डोबाल ने शानदार 62 रन रोबिन बिष्ट 57 सागर शर्मा 40 भारत शर्मा 39 ओर अरूण छपराना 2/71 का खेल शानदार रहा मेन ऑफ दा मैच का अवार्ड कुनाल सिंह को एक्स आईपीएल प्लेयर तन्मय कुमार श्रीवास्तव ने दिया इस मौके पे नवीन चोपड़ा जी मोजूद थे।

Average Rating