टी, टी, नगर स्टेडियम भोपाल में खेली जा रही खेलो भोपाल फुटबॉल प्रतियोगिता मेला में अंडर 15 आयु वर्ग में खेलते हुए टाइटन स्टार और राइजिंग बल फुटबॉल क्लब के मैच में राइजिंग बुल ने एक के मुकाबले तीन गोलों से टाइटन स्टार को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया राइजिंग बुल की तरफ से हनी ने एक और रितेश ने दो गोल किए जबकि टाइटन स्टार की तरफ से एकमात्र गोल नरेंद्र ने किया इसी आई वर्ग में डोमिनेटर फुटबॉल क्लब और ब्लू लॉक के बीच मैच में ब्लू लॉक की तरफ से हर्ष ,, यश , वैभव और जयेश ने एक गोल किया। जबकि डोमिनेटर फुटबॉल क्लब की तरफ से रमन, अनमोल, और दिनेश ने अपनी टीम के लिए के गोल किया । फुटबॉल प्रतियोगिता मेला के अंदर खेले गए अंडर 18 आयु वर्ग में रॉयल किंग भोपाल ने सुपर स्ट्राइकर को एक तरफा मुकाबले में सोने के मुकाबले 8 गोलों से पराजित किया रॉयल किंग भोपाल की तरफ से सूर्या ने दो, मांज ने दो , और अभय जय वंश तथा रमेश ने अपनी टीम के लिए गोल किए । इसी वर्ग में खेले गए दूसरे एवं दिन के अंतिम मैच में स्टार 11 ने डिस्ट्रॉयर एफसी को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित किया स्टार 11 की तरफ से अक्षत और साइमन ने एक-एक गोल किया जबकि डिस्ट्रॉयर की तरफ से एकमात्र गोल कृष्णा ने किया ।

Average Rating