कपिल परमार ब्लाइंड जूडो में विश्व के नम्बर-01 खिलाड़ी
पेरिस ओलम्पिक में करेंगें भारत का प्रतिनिधित्व
स्पोर्ट्स एज भोपाल
दिनांक 18 से 19 मई 2024 तक आईबीएसए ग्रांड प्रिक्स जुडो चैंपियनशिप का आयोजन जार्जिया में किया गया था। जिसमें खेल अकादमी के कपिल परमार ने -60 किग्रा. भारवर्ग में खेलते हुये अल्जीरिया के बाउमर ए. एवं चीन के झू शिवेन को हराकर फायनल में प्रवेश किया तथा फायनल में ब्राजील के डे ओलिविरा ई. को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 2024 फ्रांस पैरालम्पिक की आखिरी क्वॉलीफिकेशन भी थी।
कपिल परमार फ्रांस पैरालम्पिक 2024 के क्वालिफाय जूडो खिलाड़ी है। कपिल वर्ल्ड रैंकिंग एवं पैरालम्पिक रैंकिंग दोनों ही में न. 01 पर हैं।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कपिल ने इससे पूर्व 01 से 05 अप्रैल 2024 में आयोजित तुर्की ग्रांड प्रिक्स में स्वर्ण पदक जीता था। जोर्जिया मंे स्वर्ण पदक जीतने के साथ कपिल ने लगातार 02 ग्राण्ड प्रिक्स में स्वर्ण पदक अर्जित कर एक रिकार्ड बनाया है। तुर्की में आयोजित ग्रांड प्रिक्स में अकादमी के कपिल परमार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये -60 किग्रा. भारवर्ग मंे प्रथम स्थान पर रहे थे। फायनल में उन्होंने ब्रॉजील के खिलाड़ी डे ओलिविरा इलेलटन को हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया था। प्रतियोगिता में चायना के झू शिवेन तीसरे स्थान पर रहे थे।

Average Rating