गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के स्पोर्ट्स क्लब में ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनांक 5 जुलाई 2023 से जिया बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित की जा रही। इस प्रतियोगिता में 9 साल से 65 साल आयु वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी, यह प्रतियोगिता भोपाल जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में खेली जाएगी।
प्रतियोगिता में 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर सीनियर, वेटरन पुरुष और महिलाएं वर्ग में एकल और युगल की सुविधाएं होंगी। एंट्री फी ₹ 500/- व 600/- होगी. और सभी खिलाडियों को टी-शर्ट फ्री दी जायेगी. व कुछ एवेंट्स मै नगद पुरस्कार भी दिये जायेंगे. एंट्री की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2023 है। इस आयोजन के सचिव श्री हबीब हुसैन एवं आयोजक श्री आशीष अर्गल है।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय गौड़ जी ने बताया की आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेल ही ऐसा साधन है जिससे इंसान तनाव मुक्त रहता है और कुछ समय के लिए अपनी समस्याएं भूल जाता है। इस आयोजन से क्षेत्र में खेल गतिविधियां बढ़ेंगी साथ ही आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।
आप सभी इस आयोजन में सादर आमंत्रित हैं।
एंट्री फी एवं अन्य जानकारी हेतु इस टूर्नामेंट के आयोजक आशीष अर्गल से संपर्क कर सकते है ।

Average Rating