चतुर्थ सैयद शकील मोहम्मद ऑलइंडिया T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : अकादमी ग्रुप मे एलबीएस दिल्ली जबकि मास्टर्स ग्रुप मे गोल्डन टाइगर्स ने जीता ख़िताब

1 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

भोपाल, स्थानीय बाबेअली खेल मैदान पर खेली जा रही चतुर्थ सैयद शकील मोहम्मद ऑल इंडिया T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें एकेडमी ग्रुप में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी और एलबीएस दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सेंट माइकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजोग के 38 रन और सचिन राव के 32 रन के सहारे 144 रनों का लक्ष्य रखा । यथार्थ और दीपेश ने दो ,दो विकेट प्राप्त किए। एलबीएस की तरफ से तेजस ने 79 और दीपेश ने 53 रनों के सहारे 7 विकेट से यह फाइनल मुकाबला जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दीपेश रहे। आज का मास्टर ग्रुप का फाइनल मुकाबला आरएनटीयू और गोल्डन टाइगर्स के बीच खेला गया जिसमें आरएनटीयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जय देवनानी 39, ज़ामरान के 36 रनों के सहारे 149 रनों का लक्ष्य रखा। अलीज़र ने 4 विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलते हुए गोल्डन टाइगर्स अब्दुल अकील के 63 और नितेश पलिया के 35 रनों के सहारे यह मैच 6 विकेट से जीता। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अब्दुल अकील को दिया गया। फाइनल मुकाबले के बाद इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण बीडीसीए के उपाध्यक्ष श्री जुनेद किदवई तथा बीडीसीए के सचिव शांति जैन, सीनियर क्रिकेटर श्री संजय पांडे, फैसल मीर, अयान मोहम्मद खान द्वारा किया गया। इस मौके पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के सैयद अवान शकील एवं सैयद अयान शकील मौजूद रहे।


यह रहे सर्वश्रेष्ठ
1 बेस्ट बैटर – प्रणव राय (अकादमी ग्रुप)
नितेश पलिया (मास्टर ग्रुप)

2 बेस्ट बॉलर – मनदीप सिंह (अकादमी ग्रुप)
अलीज़र ( मास्टर ग्रुप)

3 बेस्ट विकेट कीपर – प्रणव राय (अकादमी ग्रुप)
राहुल पिल्लई (मास्टर ग्रुप)

4 बेस्ट फील्डर – संजोग सिंह (अकादमी ग्रुप)
विजय
अंबर हसन (मास्टर ग्रुप)

5 अनुशासित टीम – फेथ क्रिकेट अकादमी (अकादमी ग्रुप)
अल हम्द एलाइट ( मास्टर ग्रुप)
6 मैन ऑफ द फाइनल – दीपेश बाल्यान( अकादमी ग्रुप)
अब्दुल अकील ( मास्टर ग्रुप)

7 मैन ऑफ द सीरीज – यथार्थ सिंह ( अकादमी ग्रुप)
समीर कुरेशी (मास्टर ग्रुप)
8 अपकमिंग प्लेयर्स
1 आरव मसीह
2 रिद्देश मेहता
3, अरहम अकील
4 राहिला फिरदौस

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *