Read Time:51 Second
19th एशियन गेम्स के लिए 21सदस्यीय भारतीय तैराकी टीम की आज घोषणा की गई जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र तैराक अद्वैत पागे को टीम में जगह मिली है। अद्वैत ने हाल ही में हैदराबाद नेशनल में स्वर्ण पदक जीता है। उनकी इस उपलब्धि पर मध्ययप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा , सचिव जय वर्मा , योगेन्द्र सिंह राठौड़ , रामकुमार खिलरानी , सीमांत दिवेदी, राजेंद्र उपाध्याय , सुनील पटेल , सचिन पाल , रवींद्र दुबे , दिलीप जोशी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

Average Rating