जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा बालक बर्ग 18 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (एक दिवसीय) 2023-24 का आयोजन रानीताल क्रिकेट मैदान पर किया जा रहा है।
जिसमें प्रतियोगिता का दूसरा मैच डिंडोरी जिला व नरसिंहपुर जिला के मध्य खेल गया।
डिंडोरी जिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते सभी विकेट खोकर 75 रन बनाए और नरसिंहपुर जिला के सामने 76 रनों के लक्ष्य रखा।जिसमें वेदांत ने सर्वाधिक 14 रनों के योगदान दिया।नरसिंहपुर से गेंदबाजी में गिदोन ने 5 और गौरव ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंहपुर ने 4 विकेट गवाकर 76 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। अथर्व ने नाबाद 29 और किंशुक ने नाबाद 5 रन बनाये। डिंडोरी जिला से उज्ज्वल ने 2 और संतोष ने 1 विकेट प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का अगला मैच जिला जबलपुर और जिला नरसिंहपुर के मध्य प्रातः 09 बजे से खेल जाएगा।

Average Rating