धर्मेश भाई पटेल जी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार श्री राम कालेज मैदान में खेली जा रही अंडर 13 वर्षीय अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनांक – 16 से 17/042024 तक सिवनी विरूद्ध जबलपुर जिले के मध्य खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिवनी जिले ने पहली पारी में 10 विकेट पर 139 रन बनाए , रूशिल खेडकर ने सर्वाधिक 74 रनो की पारी खेली,शनि तिवारी 19 रन।
जबलपुर जिले से अनिमेष जैन 3, सारांश व आकाश ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।
जबलपुर जिले की पहली पारी मात्र 59 रनों पर सिमट गई यश पटेल 15 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को पार न कर सका ।
सिवनी जिले ने पहली पारी में 80 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर सिवनी जिले ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं सिवनी जिले की कुल बढ़त 188 रनों की हो गई है सिवनी जिले से सनी 37 तथा मृदुल तिवारी ने 24 रनों की पारी खेली
जबलपुर जिले से आकाश ठाकुर ने 4 तथा यश ने 2 विकेट लिए
दूसरे दिन का खेल कल प्रातः9:30 बजे से प्रारंभ होगा।

Average Rating