जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा बालक बर्ग 18 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (एक दिवसीय) 2023-24 का आयोजन रानीताल क्रिकेट मैदान पर किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का पहला मैच जबलपुर जिला व मंडल जिला के मध्य खेल गया जिसमे मंडला जिला ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया जिसमे जबलपुर जिला ने बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवरों में 238 रन बनाए जिसमें वरुण तिवारी 50 रन,अभियुद्ध ने 66 रन ,तनिष्क यादव ने 32 और सम्यक जैन ने 27 रनों के योगदान दिया। मंडला जिला से विकेट लेने वाले खिलाड़ी पुष्कर कुशवाहा 04,ललित झरिया और अनुराग यादव ने 02-02 विकेट प्राप्त किये।
मंडल जिला लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 ओवरों में 102 रनों पर धराशाई हो गई जिसमें पुष्कर ने 29, नीयर साहू ने 12 रनों के योगदान दिया। जबलपुर से विकेट लेने वाले खिलाड़ी अर्पित ने 03, अभियुद्ध ने 02, डव्य मनुरामनी ने 03, आयुष सिंह एवं मलय ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। इस तरह जबलपुर ने ये मुकाबला 136 रनों से जीत लिया है। कल दिनाँक 09 अप्रैल को नरसिंहपुर जिला एवं डिंडोरी जिला के मध्य प्रातः 09 बजे से खेला जाएगा।
Average Rating