अरनव (116 रन) का सैकड़ा
स्पोर्ट्स एज 24 मई, भोपाल। रेलवे मैदान में खेली जा रही जूनियर मास्टर्स कप अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पॉलिन और क्रिकेट किंगडम और संजय गुप्ता और मयंक अकादमी के बीच मैच खेला गया। आज का पहला मैच पॉलिन और किंगडम के बीच खेला गया इसमें पॉलिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। उनकी ओर से खुशाल ने 28 और अवरल ने 15 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। क्रिकेट किंगडम की ओर से आध्या और कार्तिक ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में किंगडम की टीम ने 21 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच अपनी झोली में डाल लिया। उनकी ओर से अहान ने 40 रन नाबाद बनाए, जबकि निशांत ने 14 रन बनाए। बॉलिंग करते हुए पॉलिंग टीम से कुशाल ने दो सफलताएं हासिल की। अहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरे मैच मे संजय गुप्ता अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 170 रन बनाए। अरनव (116) ने शतकीय पारी खेली। जबकि अनुग्रह ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए मयंक की ओर से नित्यम और श्रेयांश में एक-एक विकेट लिए। जवाब में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से मानस ने 77 रन बनाए। जबकि तनमय ने 24 रन, दक्ष ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए संजय गुप्ता अकादमी के वीर ने दो विकेट लिए। अनुराग और अनुज ने एक-एक सफलता हासिल की मैन ऑफ द मैच मानस को चुना गया।
Average Rating