स्पोर्ट्स एज 23 मई, भोपाल। रेलवे मैदान में खेली जा रही मास्टर्स कप जूनियर अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वीएस विरुद्ध मयंक और अरेरा विरुद्ध रेलवे गर्वित के बीच मैच खेला गया।
जिसमें पहला मैच वीएस अकादमी और मयंक अकादमी के बीच मैच खेला गया। वीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाएं। वीएस की ओर से जैमिनी ने 29 रन और कृष्णा ने 17 रन नाबाद बनाएं। गेंदबाजी करते हुए मयंक की ओर से श्रेयांश, अर्णव और आरुष ने दो-दो सफलताएं हासिल की। जवाब में मयंक अकादमी की टीम 128 रन बना सकी और उन्हें पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। मयंक की ओर से दक्ष ने 56 रन और नित्यम ने 14 रनों की पारी खेली। वीएस अकादमी की ओर से सक्षम ने दो विकेट लिए। जैमिनी, प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिए। जैमिनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन के दूसरे मैच में अरेरा और रेलवे गर्वित के बीच मैच खेला गया। अरेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 107 रन बनाएं। इसमें जीवेश ने 27 और विराट ने 24 रनों की पारी खेली। गर्वित रेलवे की ओर से अयान ने तीन विकेट झटके। जवाब में गर्वित रेलवे की टीम 93 रनों पर आउट हो गई। अयान ने 23 और वेदांश ने 16 रन बनाए। अरेरा की ओर से तेजस, इरनवीर और केतन ने दो-दो विकेट लिए। इरनवीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्हें सीनियर खिलाड़ी अर्पित चौरसिया ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया।

Average Rating