स्पोर्ट्स एज 20 मई, भोपाल।
रेलवे मैदान में खेली जा रही जूनियर मास्टर्स कप अंडर-12 प्रतियोगिता में आज रेलवे गर्वित की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉलिन की टीम ने निर्धारित औवरों में 131 रन बनाएं। उनकी ओर से कौशल मैं 35 रन बनाए, जबकि कनिष्क ने महत्वपूर्ण 18 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक तक पार नहीं कर सका। गेंदबाजी में यथार्थ और शिवांश ने तीन-तीन विकेट लिए, वही मोहम्मद अयान ने दो और हर्षित ने एक विकेट लिया। जवाब में रेलवे गर्वित की टीम की ओर से बिना विकेट गवाएं नीलांग ने 75 रन नाबाद और अर्णव ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 10 विकेट से आसानी से जीत दिला दी। नीलांग मैन ऑफ द मैच रहे, उन्हे डिविजन खिलाड़ी मोहित झाबा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर रेलवे यूथ के सीनियर कोच नंदजीत सिंह उपस्थित रहे।
Average Rating