आज दो मैच खेले गए जिसमें पहला मुकाबले रेलवे गर्वित ने किंग्डम को 27 रनों से हराया, जबकि रेलवे यूथ ने वीएस अकादमी को 7 विकेट से हराया। रेलवे ग्राउंड पर खेली जा रही अंडर-12 लीग क्रिकेट में आज का पहला मुकाबल रेलवे गर्वित और क्रिकेट किंग्डम के बीच खेला गया।
आज खेले गए पहले मैच मे रेलवे गर्वित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से नीलांग ने 45 रन और वेदांत ने 20 रनों की शानदार पारियां खेलीं। किंग्डम की ओर से नैतिक ने 2 विकेट लिए। जबकि आदित्य और यशराज ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाले। जवाब में किग्डम की टीम 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी। अस्तित्व ने 26 रनों की पारी खेली। रेलवे गर्वित की ओर से हर्षित ने 3 विकेट चटकाए। जबकि यथर्व ने 2 विकेट लिए। हर्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन के दूसरे मैच में रेलव यूथ ने वीएस अकादमी को 18 ओवर में मात्र 50 रनों पर समेट दिया। वीएस अकादमी की ओर से कृष्नांश ने 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रेलवे यूथ की ओर से वृशांक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। जबकि आव्या और आदित्य ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाबी पारी खेलते हुए रेलवे यूथ ने 50 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 11 ओवर में हासिल कर लिया। उनके जांबाज बल्लेबाज अयांश ने 24 और आदित्य ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। वृशांक मैन ऑफ द मैच रहे।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण वरिष्ठ क्रिकेटर श्याममूर्ति और इकबाल सिदिद्की द्वारा किया गया। इस मौके पर रेलवे यूथ के सीनियर कोच नन्दजीत सिंह उपस्थित रहे।
Average Rating