0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही जे एन भाया टी 20 प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम संभाग की टीम की घोषण। चैयरमैन श्री संजय नाफेड ने की टीम इस प्रकार है:
गौतम रघुवंशी (कप्तान),राहुल चंद्रोल (विकेट कीपर)रित्विक दीवान,आदर्श दुबे, आर्यन देशमुख ,हर्षित परसाई ,गौरव दासोरे, आयुष मानकर,अयान एस , तरुण चौधरी, भानु रघुवंशी,अथर्व महाजन, सागर यादव,कार्तिक राजोरिया, अनुराग मालवी,कोच श्री संजय यदुवंशी, मैनेजर श्री सुमित पटेल हैं।
नर्मदापुरम संभाग की टीम रीवा में अपने मैच खेलेगी। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।
Average Rating