पहला सेमीफाइनल जबलपुर डिवीज़न विरुद्ध शहडोल
दूसरा सेमीफाइनल इंदौर डिवीज़न विरुद्ध ग्वालियर डिवीज़न
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जे. एन.भाया ट्रॉफी सीनियर T-20 बॉयज इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट रीवा के एपीएसयू मैदान पर जबलपुर डिवीजन और भोपाल डिवीजन के बीच मैच खेला गया। भोपाल डिवीजन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
जबलपुर डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाएं,जिसमें अर्पित गौड़ ने 14 चौके और 3 छक्को की मदद से 100 रनों की शतकीय पारी खेली, जफरुद्दीन अनवर ने 28 रन, एवं कमल त्रिपाठी ने 26 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु शुक्ला 2 विकेट, विवेक शर्मा, राहुल बाथम और नमन प्रजापति ने 1-1 विकेट लिया जबकि 1 बल्लेबाज रन आउट हुआ।
जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल डिवीजन की पूरी टीम 19.1 ओवर में 182 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मैच 24 रन से हार गई।भोपाल डिवीजन से कनिष्क दुबे ने 6 चौके और 6 छक्को की मदद से 48 गेंद में 87 रनों की पारी खेली,अनिकेत वर्मा ने 3 चौके और 5 छक्को की मदद से 32 गेंद में 61 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को योगदान दिया।
जबलपुर डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए कप्तान कमल त्रिपाठी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट जबकि मंगेश यादव ने 3 विकेट लिए । इस तरह जबलपुर डिवीजन ने भोपाल डिवीजन को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया जहाँ उसका मुकाबला शहडोल डिवीज़न से होगा। मैन ऑफ द मैच संयुक्त जबलपुर डिवीजन के कमल त्रिपाठी और अर्पित गौड़ रहे।
Average Rating