डीडीसीए प्रीमियम 3 ग्रुप में आज ऐसेक्स फार्म मैदान पर खेले गए मैच मे रजनीगंधा क्रिकेट क्लब ने स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को 49 रन से हराकर अपने पूल मे लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रजनीगंधा क्रिकेट क्लब की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए जिसमें गोविंद मित्तल ने शानदार 76 रन की पारी खेली जबकि केनोबिल शेट्टी ने 46 रन, मेहुल चौधरी ने 45 रन, यशवीर नगर ने 27 रन,आर्यन सेहरावत ने 24 रन और अंशुल ने 18 रन का योगदान दिया। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक कालरा ने 3, ऋषभ और आदित्य ने 2-2 विकेट जबकि विकास और दीपक ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में 8 विकेट को कर 236 रन ही बना पाई। ऋषभ ड्राल ने शानदार पारी खेलते हुए 90 रन बनाए जबकि विकास सोलंकी ने 44 रन और तरुण कौशिक ने 49 रन का योगदान दिया। रजनीगंधा क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजय यादव ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि गोविंद मित्तल ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए। योगेश, मोहित और केनोविल शेट्टी को एक-एक विकेट मिला। रजनीगंधा क्रिकेट क्लब यह मैच 49 रन से जीत लिया।

Average Rating