देव लाकरा ओर अर्पित राणा के शतको की बदोलत एन के खन्ना क्लब की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
दिल्ली रणजी प्लेयर देव लाकरा के शानदार शतक 101 रन नॉटआउट अर्पित राणा 100 रन ओर 2/48 अंकित जिंधेर 2/49 के शानदार खेल से एन के खन्ना क्लब 234/2 ने डीडीसीए लीग में मौलाना आजाद क्लब 233/7 को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की देव लाकरा का डीडीसीए लीग में लगातार तीसरा शतक बनाया। मौलाना आजाद क्लब टीम की ओर से मयंक बंसल ने 119 रन नॉटआउट की शानदार पारी खेली।
सौरभ गुप्ता और विराट राणा के खेल की बदौलत रघुवीर विलोअर्स की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
सौरभ गुप्ता के शानदार शतक 104 रन, विराट राणा 75 रन ओर 2/26, आदित्य वर्मा 37 रन, आकाश 2/43 के शानदार खेल से रघुवीर विलोवर्स 299/9 ने डीडीसीए लीग में मिनिस्ट्री ऑफ आई एंड बी 194/10 को 105 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मिनिस्ट्री ऑफ आई एंड बी टीम की ओर से धीरेंद्र खत्री 91 ने शानदार पारी खेली।
सोनू चिकारा की घातक गेंदबाजी से सुभानियां क्लब की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
सोनू चिकारा की घातक गेंदबाजी 4/21, ओमकार नामदेव 2/17, कुशाल सुमन 50 रन, अश्वनी चिल्लर 50 रन,नॉटआऊट के शानदार खेल से सुभानिया क्लब 131/2 ने डीडीसीए लीग में अजमल खान क्लब 127/10 को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अजमल खान क्लब टीम की ओर से राहुल भारद्वाज 52 रन का शानदार खेल रहा।
यश के खेल से टेलीफंकन क्लब की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
यश के शानदार खेल 92 रन, भारत सिंदवानी 57 रन नॉटआउट तुषार मुदगल 2/37 के शानदार खेल से टेलीफंकन क्लब 250/5 ने डीडीसीए लीग में आर पी अकैडमी 248/5 को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। आर पी अकैडमी टीम की ओर से अनन्त सिंह ने शानदार शतक 105 रनो की पारी और पार्थ कुमार बाली 41रन का शानदार खेल रहा।
अर्जन रपरिया के शानदार खेल से एफ सी आई की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
अर्जन रपरिया के शानदार खेल 60 रन नॉटआउट, मयंक रावत 60 रन, उमंग शर्मा 59 रन, ऋषभ बंसल 4/17, राजिंदर बिष्ट 2/21 के शानदार खेल से एफ सी आई 208/4 ने डीडीसीए लीग में लाला राम चरण अग्रवाल क्लब 83/10 को 125 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

Average Rating