गोल्डन ईगल सीसी की ने मिश्रा स्पोर्ट्स क्लब को 10 विकेट से किया पराजित
एजीजीएससीसी क्रिकेट मैदान दिल्ली में आयोजित डीडीसीए लीग क्रिकेट प्रतियोगिता मै आज गोल्डन ईगल सीसी और मिश्रा स्पोर्ट्स क्लब के बीच 40-40 ओवरो का मुकाबला खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रा स्पोर्ट्स क्लब की टीम 19.4 ओवर में 66 रनो पर ऑल आउट हो गई गोल्डन ईगल सीसी की ओर से युवराज ने 3 और रौनक बघेल ने 2 विकेट लिए 67 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ईगल सीसी की टीम ने राघव अग्रवाल के 38 और धन्य नाकरा के 28 रनों की मदद से 11.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 68 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर लिए इस प्रकार यह मैच गोल्डन ईगल सीसी की टीम ने 10 विकेटो से जीता। आज मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार गोल्डन ईगल सीसी के युवराज को शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया ।
राजेश शर्मा और वरुण सूद के खेल से बैंक ऑफ़ बरोडा की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
दिल्ली रणजी टॉफी प्लेयर वरुण सूद के हरफनमौला खेल 51 रन ऑफ़ 5 विकेट 18 रन देकर और दिल्ली रणजी ट्रॉफी प्लेयर राजेश शर्मा के शानदार शतक 103 रन 91 बॉल 9/4 4/6 विशाल चौधरी 2/25 के शानदार खेल की बदोलत बैंक ऑफ़ बरोडा 334 /5 ने शिवजी कॉलेज ग्राउंड में खेले गए डीडीसीए लीग में क्रांति स्टार क्रिकेट क्लब 120 /9 को 214 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से कशिश जैन ने 52 रनो की पारी खेली।

Average Rating