डीडीसीए लीग : परिणाम एक नज़र में

0 0
Read Time:4 Minute, 46 Second

योगेश सिंह की घातक गेंदबाजी से आर पी अकादमी की शानदार जीत
योगेश सिंह 6 विकेट 17 रन देकर पियूष चिकारा 2/25 अनंत सिंह 41 नॉट आउट रवनीत तंवर 35 के शानदार खेल से आर पी क्रिकट अकादमी 93 /1 ने डी डी सी ए लीग में जैमिनी क्लब 92 रन ऑलआउट को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जैमिनी क्लब टीम की और से रवि कुमार ने 27 रनो की पारी खेली।

आरव मालिक के शानदार शतक से किशन गंज जिमखाना की शानदार जीत
आरव मालिक के शानदार शतक 111 रन, स्वर्णिम बंसल 88 रन, साईंश वोहरा 3/49 के शानदार खेल की बदौलत किशन गंज जिमखाना 290 रन ऑलआउट ने डी डी सी ए लीग में साउथ दिल्ली कोल्ट्स 235 /8 को 55 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली कोल्ट्स टीम की और से आदित्य ने 61 रन और ऋषि शर्मा ने 6 विकेट 49 रन देकर और किशन सिंह 3/48 का खेल शानदार रहा।

नितिन सिंह के शानदार नाबाद शतक की बदोलत मद्रास क्लब की शानदार जीत
नितिन सिंह के नाबाद शतक 122 रन, सार्थक रंजन 84 रन, सुजल सिंह 2/2, वैभव कांडपाल 2/53 के शानदार खेल की बदोलत मद्रास क्लब 358 /7 ने डी डी सी ए लीग में रवि ब्रदर्स क्लब 293 /9 को 65 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। रवि ब्रदर्स क्लब टीम की और से आयुष दोसेजा ने शानदार शतक 140 रनो की शानदार पारी खेली।

अजय गुलिया के शानदार खेल से टाइम्स ऑफ़ इंडिया की डी डी सी ए लीग में शानदार जीत
अजय गुलिया की शानदार खेल 63 रन और 4 विकेट 40 रन देकर सी के यादव 3/52 के शानदार खेल की बदोलत टाइम्स ऑफ़ इंडिया 241 /9 ने डीडीसीए लीग में सेण्टर सेक्रेटेरिएट 237 रन ऑलआउट को 1 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सेण्टर सेक्रेटेरिएट टीम की और से शिवम् शर्मा ने 58 रन और प्रीतम 3/54 का खेल शानदार रहा।

प्रशांत मालवीय के नाबाद शतक की बदौलत दिल्ली ऑडिट की शानदार जीत
प्रशांत मालवीय के नाबाद शतक 121 रन नॉटआउट. लोकेश शर्मा 84 रन, हिमांशु राणा 67 रन के शानदार खेल से दिल्ली ऑडिट 304 /2 ने डी डी सी ए लीग में पायनियर क्लब 300 /8 को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पायनियर क्लब टीम की और से प्रियांशु चहल 97 रन, देव दुबे 58 रन, कारन गर्ग 46 रन का खेल शानदार रहा।

सुकेश पंवार के खेल से अल्पाइन क्लब की शानदार जी
सुकेश पवार 3/36 की घातक गेंदबाजी गोपेश 2/23 अमन चौधरी 43 नॉट आउट के शानदार खेल से अल्पाइन क्रिकेट क्लब 137 /4 ने डी डी सी ए लीग में मालवीय क्लब 136 ऑलआउट को 6 विकेट से हराया।मालवीय क्लब टीम की और से रोहन शर्मा 34 रन, कृष गौतम 33 रन, हर्ष बर्गुजर 3/27 का खेल शानदार रहा।

विशु यादव की घातक गेंदबाजी से अजमल खान क्लब की शानदार जीत
विशु यादव की घातक गेंदबाजी 3/37 संदीप मोर 3/20, अमन तयागी 56 रन, कर्रेश तनेजा 27 रन के शानदार खेल से अजमल खान क्लब 212 /6 ने डी डी सी ए लीग में लिटिल मास्टर क्लब 208 /9 को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लिटिल मास्टर क्लब टीम की और से सोहम गर्ग 51रन, गौतम महेन्द्रू 38 रन, प्रिंस मिश्रा 2/31 का खेल शानदार रहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *