हिमांशु सोनी के शानदार शतक से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शानदार जीत
हिमांशु सोनी के शानदार शतक 110 रन राहुल यादव की घातक गेंदबाजी 5 विकेट 36 रन देकर रविंदर भंडारी 2/14 के शानदार खेल की बदोलत दिल्ली सर्किल एसबीआई 190 /9 ने डी डी सी ए लीग में पूसा यंगस्टर 189 /10 को 1 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पूसा यंगस्टर टीम की और से अर्जुन 51 रन, शौर्य प्रताप सिंह 44 रन और धुर्व सरसुनिअ 3/20 का खेल शानदार रहा।
दीपांशु के खेल से पेलिकन क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
दीपांशु के शानदार खेल 80 रन नॉटआउट, पर्व सिंह 50 रन, मिलिंद गोदारा 4/23, भव्य तिवारी 2/23, हर्ष भारद्वाज 2/41 के शानदार खेल की बदौलत पेलिकन क्रिकेट क्लब 167 /3 ने डी डी सी ए लीग में सुभानिआ क्रिकेट क्लब 161 /10 को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सुभानिआ क्रिकेट क्लब टीम की और से कौशल सुमन 65 का खेल शानदार रहा।
विजय और पारस डोगरा के खेल से ऍफ़ सी आई की शानदार जीत
विजय की घातक गेंदबाजी 3/20, ऋषभ बंसल 3/43 और पारस डोगरा 61 रन के शानदार खेल की बदोलत फ़ूड कोर्पोरशन ऑफ़ इंडिया 150 /6 ने डी डी सी ए लीग में दिल्ली पुलिस क्लब 147/10 को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली पुलिस क्लब टीम की और से मंजीत 41 रन और कपिल डागर 4/44 का खेल शानदार रहा।
अक्षित चौधरी के खेल से रेहमान क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
अक्षित चौधरी के हरफनमौला खेल 37 रन और 1/27, परशूल अग्रवाल 54 प्रह्लाद वर्मा 37 रन, अनुराग विश्वकर्मा 3/26, अरेन्द्र कुशवाहा 2/2 के शानदार खेल की बदोलत रेहमान क्रिकेट क्लब 268/10 ने डी डी सी ए लीग में इआईएल 90 /10 को 178 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इआईएल टीम की और से अभिषेक रावत ने 5 विकट 45 रन देकर लिए।
प्रदीप मालिक के शानदार खेल से पी ऍम जी ग्रुप की शानदार जीत
प्रदीप मालिक के हरफनमौला खेल 48 रन और 2 विकेट 35 रन देकर और आर्यन शर्मा 65 रन, आदित्य नायक 51 रन नॉटआउट, शिवांक वशिष्ट 33 रन और 2/24, विवेक यादव 4/27 के शानदार खेल की बदौलत प्रोफ मैनेजमेंट ग्रुप { पी ऍम जी ] 257 /9 ने डी डी सी ए लीग में गोल्डन होक्स 199 /10 को 58 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गोल्डन होक्स टीम की और से ईशान ने शानदार 93 रनो की पारी खेली।
अमन दुबे के खेल से एकता क्लब की शानदार जीत
अमन दुबे के शानदार खेल 65 रन विवेकांश राणा 55 मोहमद सबकरिम 3/29 प्रांशु शर्मा 2/42 के शानदार खेल की बदौलत एकता क्लब 263 /7 ने डीडीसीए लीग में बी एस एन एल 205/8 को 58 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पराजित टीम की और से नितिन अग्रवाल ने शानदार 50 रनो की और वेद प्रकाश 2/45 का खेल शानदार रहा।
लोकेश नागर की घातक गेंदबाजी से सोनेट क्लब की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
लोकेश नागर की घातक गेंदबाजी 4 विकेट 40 रन, शौर्य सिंह 2/17, मनन भारद्वाज 2/40, यश सेहरावत 66 रन, नमन तिवारी 51 रन के शानदार खेल की बदौलत सोनेट क्लब 175 /4 ने डीडीसीए लीग में एल बी शास्त्री क्लब 174 /10 को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एल बी शास्त्री क्लब टीम की और से अर्णव बुग्गा 57 रन का खेल शानदार रहा।
विनीत धनखड़ के अवजित शतक 197 रनो की बदोलत इंडियन एयर फाॅर्स की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
विनीत धनखड़ के शानदार अवजित शतक 197 रन, गौरव कचेर 57 रन नॉटआउट विकास यादव 1/29 के शानदार खेल की बदोलत इंडियन एयर फाॅर्स 344/3 ने डीडीसीए लीग में मौलाना आज़ाद क्लब 188 /5 को 156 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की।मौलाना आज़ाद क्लब टीम की और से आर्यन ने शानदार 52 रनो की पारी खेली।

Average Rating