0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
तृतीय साहिल रस्तोगी मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट मैं आज संदीप यादव क्रिकेट अकादमी और सिटी क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया। संदीप यादव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संदीप यादव क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में 239 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमे समर्थ ने 95 रन बनाए। सिटी क्रिकेट अकादमी की तरफ से हर्ष राजपूत ने 2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उत्तरी सिटी क्रिकेट अकादमी की टीम 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन ही बना पाई। लक्ष्य बर्थवाल ने 72 रन की पारी खेली। स्टार 11 नोएडा की तरफ से अर्जव शर्मा ने दो विकेट लिए। समर्थ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह यह मैच संदीप यादव क्रिकेट अकादमी ने 59 रन से जीत लिया।
Average Rating