Read Time:54 Second
मेन ऑफ द मैच अशीष कुमार मीणा की घातक गेंदबाजी 3 विकेट 21 रन देकर शंभू 2/26 आयुष दोसेजा 69 वंश वेदी 48 के शानदार खेल से रवीन्द्र यार्क एकेडमी 225/9 ने हरियाणा क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले आर सेपियंस स्पोर्टस गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मेवात रॉयल्स 194/8 को 31 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मेवात रॉयल्स टीम की ओर से नाशु खान 90 रन ओर 3/25 का खेल शानदार रहा मैन ऑफ दा मैच आशीष कुमार मीणा और फाइटररीपक ऑफ द मैच नाशू खान को दिया गया

Average Rating