मैन ऑफ़ द मैच रूपाली की घातक गेंदबाजी 3 विकेट 19 रन देकर, हरसिमरनजीत कौर 51 रन, मुस्कान 37 रन नॉटआउट के शानदार खेल की बदोलत दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट विमेंस टीम ने सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में खेले गए प्रथम कल्पना चावला विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतक रोड जिमखाना विमेंस टीम को 3 विकेट से हराकर ख़िताब जीता। रोहतक रोड जिमखाना विमेंस टीम की और से मोनिका ने 37 रन, प्रिय मिश्रा 2/22 समिति 2/31 का खेल शानदार रहा। आज टूर्नामेंट का पुरुस्कार वितरण श्री रजत शर्मा जी चेयरमैन एंड एडिटर इन चीफ इंडिया टीवी और अनीता शर्मा फॉर्मर वीमेन इंडियन क्रिकेटर ने किया। इस मोके पर टूर्नामेंट के सेक्रेटरी श्री राकेश पवरिया जी डीसीपी दिल्ली पुलिस, आशु गुप्ता जी, सुरजीत वर्मा, अभयजीत शर्मा, वालिया जी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। इस मोके पर राकेश पवरिया जी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रजत शर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट को अगले साल से आल इंडिया टूर्नामेंट करवाने की कोशिश करेंगे।टूर्नामेंट जीतने पर दिल्ली चैलेंजर के ऑनर अंकित त्रिपाठी ने टूर्नामेंट की विजेता टीम और कोच को इस अवसर पर बधाई दी।
यह रहें सर्वश्रेष्ठ :
बेस्ट बैटर : निधि महतो
बेस्ट बॉलर: पारुणिका सिसोदिया
वीमेन ऑफ़ द सीरीज: प्रिया गौर
संक्षिप्त स्कोर :
रोहतक रोड जिमखाना: 143 /9 40 ओवर मोनिका 37 रन नॉटआउट, प्रियदर्शनी 34 रन, जोशी नैन 23 रन, रूपाली 3/19
दिल्ली चैलेंजर: 145 रन 7 विकेट 35 ओवर हरसिमरनजित कौर 51 रन, मुस्कान 37 नॉटआउट, प्रिय मिश्रा 2/22, समिति 2/31

Average Rating