Read Time:50 Second
मैन ऑफ़ द मैच प्रियम गर्ग के शानदार शतक 112 रन 61 बॉल 8/4 9/6 उन्मुक्त चंद 90 रन प्रशांत चौधरी 3/60 के शानदार खेल से कारपेडिएम इंडिया 333 /4 ने स्टेफेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे 39 वे लक्ष्मण दास छाबरा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा क्रिकेट अकादमी 331 /6 को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हरियाणा क्रिकेट अकादमी टीम की और से पार्थ नागिल ने 93 रन सोनू छिक्कारा 84 रन और विपुल 32 रन का खेल शानदार रहा।

Average Rating