स्पोर्टस एज
गाजियाबाद। 24वें मानव चोपड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी ने रोहतक रोड़ जीमखाना पर 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। रोहतक रोड़ जीमखाना टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई। रूषल सैनी ने 37, काव्य भाटिया ने 27 व दक्ष ड्राल ने 25 रनों की पारी खेली। हरिओम कश्यप ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए। ब्रायन झा व विजय कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी ने 30.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आर्यन शर्मा ने शानदार नाबाद 76 रनों की पारी खेली। विनायक ने 25 रनों की नाबाद पारी खेली। रूषल सैनी ने 13 रन देकर 2 व दीपांशु गुलिया ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। आर्यन शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
रोहतक रोड़ जीमखाना: 10/143 ओवर 39, रूषल सैनी 37, काव्य भाटिया 27, दक्ष ड्राल 25, हरिओम कश्यप 4/21, ब्रायन झा 2/23, विजय कुमार 2/27
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी: 5/144 ओवर 30.3, आर्यन शर्मा नाबाद 76, विनायक नाबाद 25, रूषल सैनी 2/13, दीपांशु गुलिया 2/30
Average Rating